SSC MTS & Havaldar 2023 Form कैसे भरें। New Exam Pattern क्या है। New Syllabus। पूरी Detail Explain in Hindi.

 
हेलो दोस्तो,
Students cottage में आपका स्वागत है आज इस ब्लॉग के माध्यम से ssc के तैयारी कर रहे students के लिए खुशखबरी है क्योंकि SSC MTS and Havaldar का vaccancy आ गया है लेकिन दोस्तो  आपको पता होगा की ssc ने इस बार अपना पैटर्न चेंज किया है और ssc mts के पैटर्न में बहुत बदलाव हुआ है तो यदि आपको पूरी पैटर्न और सिलेब्स की जानकारी नहीं है तो आप एग्जाम clear नही कर पाएंगे आज के इस ब्लॉग में मैं आपको ssc mts and Havaldar vaccancy से सबंधित पूरी जानकारी देने वाला हु मै आपसे वादा करता हु की इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आपको और कोई दूसरा पोस्ट नही पढ़ना पड़ेगा इस पोस्ट के मध्यम से सारी जानकारी देंगे जो आपके लिए आवश्यक हैं जैसे-

01) SSC MTS And Havaldar Vaccancy Eligibility (योग्यता)

02) SSC MTS And Havaldar Vaccancy Online कैस करें?

03) फोटो अपलोड और payment कैसे करें?

04) SSC MTS And Havaldar का नया syllabus क्या है?

05) SSC MTS And Havaldar New Exam Pattern

06) Best Book For SSC MTS And Havaldar

07) तैयारी कैसे करें?
ssc_mts_vaccancy_detail_2023
SSC MTS And Havaldar 



दोस्तों ,SSC की Vaccancy लगातार आ रही है और SSC CALENDER 2023-24 के अनुसार बहुत vaccancy आने वाली है यह बहुत ही खुशी की बात है लेकिन आप वास्तव में खुशी तब होंगे जब आपका सिलेक्शन हो जायेगा इसके लिए आपको एक अलग तरीका से पढ़ाई करना होगा पूरी syllabus की जानकारी होनी चाहिए इसके साथ ही कितना पढ़ाई करनी है और कैसे पढ़ाई करनी है इन सभी के लिए आपको एक अच्छी सलाह की जरूरत है और  आप students cottage पर आ चुके है तो यहां आपको इस एग्जाम का तैयारी करने के लिए सलाह के साथ स्टडी मैटेरियल और सिलेबस के अनुसार सब कुछ दिया जायेगा जो आवश्यक है
लेकिन इसे भी महत्त्वपूर्ण एक बात यह है की आप mts का ऑनलाइन करते समय कोई गलती न करे और फॉर्म को सावधानी से भरे आज इस ब्लॉग में फॉर्म भरने से लेकर , तैयारी करने का टिप्स , और उन सारी बातों पर चर्चा करेंगे जो students हमेशा गलती करते है तो इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
1) SSC MTS And Havaldar Vaccancy Eligibility (योग्यता)
SSC MTS And Havaldar Vaccancy को भरने के लिए-
शैक्षणिक योग्यता - Class 10th High school exam passed in any recognized board in India.

Age (आयु)-  MTS ( 18 से 25 वर्ष) और Havaldar ( 18 से 27 वर्ष)
नोट:-Age ralaxation के लिए notification देखे।

Ssc_age_limit

Age_relaxation_ssc_mts
Age relaxation 


Havaldar के पोस्ट के लिए- Male के लिए 1600 मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करना होगा। तथा Male की Height 157.5 cm एवं chest 81-86 cm होनी चाहिए

 female के लिए 01km की दौड़ 20 मिनट में पूरी करनी होगी। तथा height 152 cm होनी चाहिए।
Ssc_ Havaldar_physical_test
SSC Havaldar physical 

Ssc_havaldar_height_weight
Ssc Havaldar height 



Application fee - Gen/OBC/EWS के लिए 100 रुपए तथा sc/St के लिए 0 रुपए एवं किसी भी catagory के girls के लिए 0 रुपए है।

Application start date - 18 जनवरी 2023
Application Last date - 17 फरवरी 2023
Application payment last date - 19 फरवरी 2023
Application correction date - 23-24 फरवरी 2023 ( यदि फॉर्म भरने में गलती हो जाती है तो इस date को सुधार कर सकते है इसके लिए अलग से fee लगेगा)

CBT Exam Date Paper 01 - April 2023
Paper ll exam date - Available Soon 
Ssc_mts_vaccancy_date

Total post MTS - 11994
Total post Havaldar - 529 
Ssc_havaldar_post_detail
Havaldar post details 




2) SSC MTS And Havaldar का फॉर्म कैसे भरें

दोस्तो SSC MTS And Havaldar का फॉर्म भरने के लिए -
A)सबसे पहले Google app या crome app खोले B) www.ssc.gov.in  type करे
C) यदि आप ssc portal में पहले से registered है तो अपना registration number और password डालकर login करे जैसा की चित्र में दिखाया गया है
Ssc_login


और यदि आप नए है तो registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करे और रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरने के बाद आपके ईमेल या मोबाइल पर registration number and password भेजा जाएगा उस Registration number and password से login करने के बाद आपको password reset करने का option मिलेगा old password में वही पासवर्ड डाले जो आपके ईमेल में आया था और new password में अपना नया पासवर्ड बनाए पासवर्ड चेंज करने के बाद आप नए पासवर्ड से फिर से login करे
Ssc_registration_form

Ssc registration form

Ssc_registration


D) Login करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे सभी vaccancy का लिस्ट रहेगा उसी लिस्ट में से ssc mts and Havaldar वाला लिस्ट में apply का option पर क्लिक करें
Ssc_mts_form_apply


E) Apply के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म भरने का पेज खुलेगा उस फॉर्म को इस प्रकार भरे
सबसे पहला कॉलम में name भरने का ऑप्शन रहेगा उसमे अपना नाम सही ( जैसे 10 के marksheet में है) से भरे।उसके बाद 
दूसरा कॉलम में New या changed name भरने का ऑप्शन होगा उसमे आप अपना बदला हुआ नेम भर सकते है और यदि आपका नाम नही बदला है तो उसे खाली छोड़ दे।
तीसरा कॉलम में father name भरने का ऑप्शन होगा तो उसमे आप अपने पिता का नेम भरे ( 10th marksheet से)
चौथा कॉलम में mother name भरे ( 10th marksheet से)
पांचवा कॉलम में अपना जन्म तिथि भरे ( 10th marksheet से)

नोट: कुछ कॉलम में आपका रजिस्ट्रेशन करते समय भरे हुए detail से पहले से ही भरा होता है उसे फिर से भरने की जरूरत नहीं है।

छठा कॉलम में age अपने आप fill हो जायेगा।
सातवा कॉलम में gender select करे
आठवां कॉलम में catagory select करें
नावां कॉलम में यदि आप person with disability है तो yes select करें अन्यथा no select करें
दसवां कॉलम में  nationality select करे
ग्यारहवा कॉलम में पहचान मार्क लिखे 
बारहवां कॉलम में 10th board name भरे
तेरहवां कॉलम में 10th roll no भरे
चौदहवां कॉलम में 10th passing year भरे
पंद्रहवा कॉलम में एग्जाम सेंटर चुनें
सोलहवा कॉलम में medium for computer based examination language चुनें ( इसके नीचे वाला कॉलम में फिर से चुनकर वेरिफाई करे)
Ssc_mts_language_code
Language code 


सतरहवा कॉलम में अपने अनुसार yes or no चुनें( यदि yes चुनते है तो निम्न कॉलम में डिटेल भरे और यदि no चुनते है तो निम्न कॉलम भरने की आवश्यकता नहीं है)
Ssc_mts_form_fillup


अठारह कॉलम में यदि आप benchmark disability है तो yes अन्यथा no चुने
उन्नीसवा कॉलम में यदि आप  seeking age relaxation है तो yes अन्यथा no भरें
बिसवा कॉलम में आप जो भी स्टेट का preference देना चाहे de sakte है आप चाहे तो all state का preference दे सकते है।(स्टेट का preference dene ke लिए स्टेट कोड का use करें)
Ssc_mts_form_fillup

Ssc_mts_havaldar_state_code_2023
State code

SSC _MTS _state_code
State code


इक्कीस कॉलम में highest education detail chooses करे
बाइसवे कॉलम में education detail ko marksheet se भरे
तेइसवे कॉलम मे आप yes या no कर सकते है
चौबीसवें कॉलम एंड पच्चीस कॉलम में अपना एड्रेस मिला ले।
छबीस कॉलम में आपको photo and signature अपलोड करना है 

3) Photo and Signature अपलोड कैसे करें?

 फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते समय यह ध्यान दे की आपका फोटो तीन माह से अधिक पहले की नही होनी चाहिए एवं जैसा की ssc के नोटिफिकेशन में कुछ नमूने दिखाए गए उसे आप एक बार देख ले जो की नीचे दिया गया है तथा फोटो अपलोड करने के लिए फोटो का साइज 20kb to 50kb होना चाहिए तथा फॉर्मेट jpeg या jpg एवं image size about 3.5 cm width x 4.5 cm height में होनी चाहिए( कुछ लोग यह मानते है की ssc mts में फोटो पर date लिखना जरूरी है लेकिन मैं आपको बता दू की ssc की notification में ऐसा कुछ भी नही लिखा है इसलिए आप बिना date print ke भी फोटो अपलोड कर सकते है

और signature का साइज 10 to 20kb तथा jpeg या jpg format एवं साइज 4 cm width x 2cm height होना चाहिए
Ssc_mts_photo_signature_upload

Ssc_mts_photo_format
Photo format 



सताइस कॉलम में आपको yes पर टिक करना है 
इसके बाद i agree वाला कॉलम पर tick करना है 
इसके बाद एक बॉक्स में साइड में लिखे लेटर की भरना है 
और अच्छी से चेक करने के बाद preview पर क्लिक करना है 
अब आपके सामने पूरी डिटेल aa जायेगी आपको सब कुछ अच्छी से पढ़कर मिला लेना है क्योंकि submit होने के बाद आप सुधार नही कर सकते है 
अच्छी से मिलान के बाद आपको submit पर क्लिक करना है आपके सामने कन्फर्म करने के लिए एक बॉक्स खुलेगा उसे yes कर देना है इसके बाद आपको पेमेंट करना होता है 

4) Payment कैसे करें?

पेमेंट करने के लिए आप go to payment पर क्लिक करे या जहा  apply का ऑप्शन था इसी की बगल में पेमेंट का भी ऑप्शन होगा उस ऑप्शन पर जाकर पेमेंट method में ऑनलाइन चुने और फिर आप पेमेंट के लिंक पर चले जायेगा वहा पर पेमेंट करने का अलग अलग ऑप्शन है आप किसी एक ऑप्शन जैसे upi या डेबिट कार्ड आदि से पेमेंट कर सकते है पेमेंट हो जाने के बाद आप पेमेंट स्टेटस  चेक कर सकते है double payment verification पर क्लिक करके पेमेंट वेरिफिकेशन कर ले यह ऑप्शन पेमेंट ऑप्शन के आसपास मिलेगा वही पर एक ऑप्शन होगा प्रिंट का आप प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना receiving डाउनलोड कर ले इस प्रकार आपका फॉर्म आनलाइन हो जायेगा 
Ssc _mts_payments



5) SSC MTS And Havaldar का नया Syllabus क्या है?

दोस्तो जैसा की आप जानते है की ssc ने एग्जाम पैटर्न change किया हैं लेकिन इसका syllabus में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह वैसा हीं है जैसा की पहले था ssc ने जो एग्जाम पैटर्न चेंज किया है उसकी चर्चा हम अगली point में विस्तार से करेंगे लेकिन इस प्वाइंट में हम ssc mts and Havaldar की सिलेबस की चर्चा कर लेते है तो आइए सबसे पहले हम math की चर्चा करते है 
Math - ssc mts and Havaldar में Math section में Arthmetics and Number system से Questions पूछे जाते है इसमें Advance math से questions नहीं पूछे जाते हैं

Math important chapter for mts and Havaldar

LCM And HCF (लघुतम एवं महात्म समापवर्तक)
Decimal And fraction(दशमलव एवं भिन्न)
BODMAS
Percentage (प्रतिशत)
Ratio and proportion (अनुपात एवं समानुपात)
Profit and loss (लाभ एवं हानी)
Work and time( काम एवं समय)
Time and distance ( समय एवं दूरी)
Rail related questions (रेल सबंधित प्रशन)
Boat and Stream (धारा एवं नाव)
Average (औसत)
Simple interest (साधारण ब्याज)
Discount (बट्टा)
Area and perimeter (परिमाप और क्षेत्रफल)
Pie chart
Graphs and data 
Square and squareroot 
Line and angle
Whole number 
Etc
Ssc_mts_havaldar_math_syllabus
ssc mts math syllabus 



Reasoning Syllabus

Reasoning के सिलेब्स में verbal and non verbal दोनों को शामिल किया गया है जो निम्न है -
Alpha-Numeric Series,(श्रृंखला)

Coding and Decoding,
 Analogy, 
 Directions, (दिशा)
Similarities and Differences, 
Jumbling,
 Problem Solving 
Analysis, 
Nonverbal Reasoning based on diagrams,
 age Calculations,
 Calendar(कैलेंडर)
 Clock, (घड़ी)
Etc 
Ssc_mts_reasoning_syllebus
Reasoning 



English Syllabus

Mts के एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज से grammar and vocabulary दोनों से questions होते है जैसे की 

Sentence error
Synonyms
Antonyms
One word substitution
Pharas
Para jumbling
Passage
Grammar
Active and passive
Narration
Etc
Ssc_mts_english_syllabus
English syllabus 


General knowledge Syllabus

General knowledge वाले सेक्शन में ssc mts and Havaldar के एग्जाम में पूछें जाने महत्वपूर्ण टॉपिक निम्न है जैसे- 

Geography - नदी,पहाड़,झरना, मिट्टी etc
History(इतिहास) - प्राचीन इतिहास , मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास
Polity - महत्वपूर्ण अनुच्छेद याद करले जो बार बार एग्जाम में पूछे जाते हो आदि
कला एवं संस्कृति
खेल कूद
ट्रॉफी 
Current Affairs
वाद्ययंत्र एवं वादक
किताब एवं लेखक 
प्रमुख दिवस
सबसे बड़ा ,छोटा, ऊंचा आदि
प्रमुख राज्य के पर्व त्योहार
लोक नृत्य 
भाषा, मुद्रा, राजधानी etc 
आदि से प्रश्न पूछे जाते है 
ssc_mts_gk_syllabus
Gk Syllabus 



6) SSC MTS And Havaldar New Exam Pattern क्या है? 
दोस्तो, आप पहले से ये जानते होंगे कि ssc mts में 100 question पूछे जाते थे और प्रत्येक question एक मार्क के होती थी तथा negative marking 0.25 marks each wrong answer के लिए था  और pre exam निकालने के बाद Descriptive paper होता था फिर सभी मार्क्स के आधार पर cutoff निकाला जाता था 

लेकिन दोस्तो इस बार ssc mts and Havaldar का exam pattern पूरी तरह से बदल दिया गया है और ssc के द्वारा लागू किया गया नया पैटर्न कुछ इस प्रकार है - 

👉सबसे पहली बात तो यह है की ssc mts में जो पहले Descriptive paper होता था उसे हटा दिया गया है ।
👉तथा पहला एग्जाम को दो session में बांट दिया गया है 
Session 01 - session 01 में दो subject होंगे पहला math और दूसरा Reasoning तथा math and reasoning दोनो में 20-20 question होंगे तथा प्रत्येक question 03 marks के होंगे अर्थात session 01 total 40 question पूछे जायेंगे तथा टोटल marks 40X3=120 होंगे
Session 01 अर्थात math and reasoning में negative marking नही होंगे session 01 को solve करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जायेगा । 
Session 01 के मार्क्स को cutoff में नहीं जोड़ा जायेगा अर्थात session 01 केवल qualifying marks है 

Session 01 को qualify करने के लिए 
UR को 30% अर्थात 36 मार्क्स (math+reasoning दोनो में)
OBC/EWS को 25% अर्थात 30 मार्क्स ( math+reasoning)
Other category को 20% अर्थात 24 mark ( math + Reasoning में) लाना अनिवार्य होगा 
Ssc_mts_qualifying_marks
Mts Qualifying marks 


👉 Session 02 में भी दो subject होंगे पहला Gk और दूसरा English होंगे Gk और English प्रत्येक में 25-25 Question होंगे तथा प्रत्येक question 03 marks के होंगे अर्थात session 02 total 50 question पूछे जायेंगे जिनमें प्रत्येक question 03 marks होंगे अर्थात टोटल 150 मार्क्स के होंगे 
Session 02 अर्थात Gk and English में negative marking होगा तथा प्रत्येक गलत उतर के लिए 01 मार्क काट लिए जायेंगे 
Session 02 को बनाने के लिए आपको 45 मिनट समय दिया जायेगा।
Session 02 के मार्क्स के आधार पर ही cutoff या merit निकाला जाएगा 
👉 SSC MTS And Havaldar का Exam Hindi And english के साथ साथ 13 regional language में भी कराए जाएंगे आपको उन language में से किसी भी एक language को चुन सकते हैं वे language निम्न हैं - 
. (i) Assamese, (ii) Bengali,
(iii) Gujarati, (iv) Kannada, (v) Konkani, (vi) Malayalam, (vii) Manipuri,
(viii) Marathi, (ix) Odia, (x) Punjabi, (xi) Tamil, (xii) Telugu and (xiii) Urdu है
ssc_new_exam_pattern
Mts Exam Patten



दोस्तो आशा है की आपको ssc mts and havaldar का नया exam pattern समझ में आ गया होगा तो आपसे एक विनम्र निवेदन है कि आप इस पोस्ट को  अपने दोस्तो के साथ अवश्य share करे। और मेरे पेज को फॉलो जरूर करें 




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post