WTC Final में होने वाली है यशस्वी जायसवाल की एंट्री , जानें ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों किया गया Team से बाहर।

WTC Final में होने वाली है यशस्वी जायसवाल की एंट्री , जानें ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों किया गया Team से बाहर। 

जैसा कि हम सभी जानते है कि 07 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने जा रहा है यह मैच लंदन में खेला जाएगा इसी बीच इंडियन टीम में एक बहुत बड़ी बदलाव हुआ है।

यशस्वी जायसवाल लेंगे ऋतुराज गायकवाड़ की जगह : - 

WTC Final 2023 में चुनी हुई इंडिया की टीम में एक बहुत बड़ी  बदलाव का खबर सामने आया है  तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हुए ऋतुराज गायकवाड़ की जगह अब यशस्वी जायसवाल लेने वाले हैं। 

Ruturaj Gaikwad को क्यों किया गया Team से बाहर? 

भारतीय टीम में अचानक हुए इस बदलाव का कारण ऋतुराज गायकवाड़ की शादी है उनकी शादी 3-4 जून के बीच होने वाली है खबर है की ऋतुराज गायकवाड़  ने BCCI को अपनी शादी के बारे में बताते हुए  5 जून तक team join करने का आग्रह किया था लेकिन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रिप्लेसमेंट की मांग कर दी । इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया management की ओर से रेड बॉल से प्रैक्टिस करने को भी कहा गया।

यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार प्रदर्शन ने खींची दर्शकों का ध्यान।

यशस्वी जायसवाल  ने ipl 2023 में राजस्थान रॉयल के लिए खेलते हुए  शानदार प्रदर्शन किए है उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं जिसमें एक  शतक भी लगाए है । रणजी ट्राफी के 5 मैचों में उन्होंने 404 रन बनाए इन्ही धमाकेदार प्रदर्शन के कारण WTC Final में खेलने का मौका मिला है। 

WTC Final 2023 के लिए भारतीय Team:- 

रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन ( विकेट कीपर) , विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, के एस भरत (विकेट कीपर) , रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो समी, मो सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

स्टैंडबॉय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव , मुकेश कुमार।

Rituraj gaikwad replace by jaishwal


ये भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे की कहानी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post