Independence Day 2023 ;लाल किला पर झंडोतोलन। जानिए कौन कौन होंगे विशेष अतिथि।
15 अगस्त 2023 को भारत देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा । इस खास मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला परिसर में सुबह 7 :00 am बजे झंडा फहराएंगे ।
इस मौके पर pm मोदी देश को संबोधित करेंगे जिसको लेकर सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का समापन होगा
लाल किला पर झंडा फहराते समय pm मोदी के साथ रहेगी दो महिला अफसर।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लगातार 10 वे साल लाल किले पर झंडा फहराएंगे इस बार भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी मेजर निकिता नायर और मेहर जैस्मिन कौर भी सामिल होगी जो झंडा फहराने में मदद करेंगी ।
कौन कौन होंगे विशेष अतिथि
इस साल का स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का समापन होगा विशेष अतिथि में
देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से सेंट्रल vista परियोजना में शामिल श्रमिकों सहित लगभग 1850 लोग विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे
विशेष अतिथि में 660 से अधिक जीवंत गावों के 400 से अधिक सरपंच , किसान उत्पादक संगठन योजना के 250 लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कौशल विकास योजना 50 -50 प्रतिभागी और 50 श्रम योगी या सेंट्रल vista के निर्माण श्रमिक शामिल है खादी कार्यकर्ता, सीमा सड़को के निर्माण में शामिल लोग, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक , नर्स, और मछुवारे आदि भी शामिल होंगे