झारखंड सिविल कोर्ट Vaccancy फॉर्म Apply कैसे करें?
झारखंड सिविल कोर्ट के फॉर्म ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है फॉर्म अप्लाई करने के लिए :-
सबसे पहले Download Notification पर click करके Notification Download करलें।
उसके बाद notification में दिए गए फॉर्म ( क) एवं (ख) को प्रिंट निकलवाकर अच्छी से भर ले ।
इसके साथ educational Qualification certificate, aadhar card,जाति , स्थानीय,मैट्रिक का मार्कशीट, 03 पासपोर्ट साइज फोटो, आदि का फोटो कॉपी लगाकर एक लिफाफा में एक साथ सभी documents को पोस्ट ऑफिस के द्वारा नोटिफिकेशन में दिए गए address पर भेज दे।( लिफाफा पर 40 रुपए का डाक टिकट सटा हुआ होना चाहिए )
लिफाफा के ऊपर विज्ञापन संख्या, अप्लाई किए हुआ पद का नाम, एवं कैटेगरी बड़े बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।
यदि आपको पता न चले की फॉर्म के साथ क्या क्या भेजना है तो आप नोटिफिकेशन को शुरू से अंत तक पढ़े ।और उसके अनुसार documents लगाकर सिविल कोर्ट के एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दे।( यदि एड्रेस में दिया सिविल कोर्ट नजदीक है तो आप स्वयं जाकर हाथो हाथ फॉर्म जमा कर सकते है)