घर बैठे खुद से बनाए जाति ,स्थानीय , आय, अपने मोबाइल से ।
हैलो दोस्तों,
Students Cottage में आपका स्वागत है आज हम खुद से जाति , स्थानीय, आय आदि बनाने के विषय में बात करने वाले है
Jharsewa |
दोस्तो , जैसा की आपलोग जानते है की आज के जमाने में सब कुछ डिजिटल हो रहा है और डिजिटल समय में कोई भी काम घर बैठे अपने मोबाइल ,लैपटॉप से कर सकते है जहा तक बात हैं जाति , स्थानीय , आय बनाने की तो लगभग सभी state में यह प्रक्रिया online ही होती है आज के इस आर्टिकल में हम कुछ आसान स्टेप बताएंगे जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल से सभी जाती, स्थानीय, आय, आदि का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते है
आज के इस आर्टिकल में हम झारखण्ड में जाती , स्थानीय बनाने के विषय में बात करेंगे यदि आप झारखंड से है तो आपको तो पता ही होगा की झारखंड में सभी जगह जाति , स्थानीय ,की ज़रूरत होती है और हमे इसे बनवाने के लिए किसी दुकान या cafe में जाना पड़ता है और दुकान वाला हमसे बहुत पैसे लेता है आज हम खुद से ऑनलाइन करने की सारी जानकारी इस लेख में बताने वाले हैं जिससे आप खुद से अपना जाति , स्थानीय बनवाने के साथ साथ दूसरो का भी ऑनलाइन करके पैसा कमा सकते है आपको login id कहा से मिलेगा ये सारी जानकारी इस लेख में देने वाले है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।
झारखण्ड में जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी चीजें
झारखण्ड में जाती बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसी दुकान से जाति का एक फॉर्म लेना होगा उस फॉर्म को अच्छी से भर कर उस पर मुखिया या पंचायत समिति से हस्ताक्षर करवाना होगाआपके पास अपना खेत का खतियान , राशिद होना चाहिए इसके अलावा आपका आधार कार्ड और एक फ़ोटो भी होना चाहिए
इसके साथ ही आपके पास अपना वोटर कार्ड, बैंक का पासबुक, मैट्रिक एडमिट कार्ड , pan card , राशन कार्ड, driving licence, में से कोई एक documents होनी चाहिए
स्थानीय बनवाने के लिए आवश्यक documents
इसके लिए आपके पास स्थानीय का फॉर्म जिस पर मुखिया या पंचायत समिति का सिग्नेचर एवं मुहर होना चाहिए इसके अलावा खतियान , राशिद , आधार कार्ड , होना चाहिए
आय बनवाने के लिए आवश्यक documents
इसके लिए आपको आय का एक फॉर्म लेना होगा तथा इसे भर कर मुखिया या पंचायत समिति से सिग्नेचर एवं मुहर करवाना होगा इसके अलावा आपको एक affidavit बनवाना होगा तथा आपके पास आधार कार्ड एवं खेत का राशिद भी होना चाहिए
झारखण्ड में जाती, स्थानीय, आय ऑनलाइन करने के लिए login id कहा से ले
झारखण्ड में जाती का ऑनलाइन करने के लिए आपको एक login id की जरूरत पड़ेगी login id लेने के लिए आपके पास एक email या Gmail Id होना चाहिए
Login id कैसे बनाए।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में google पर jharsewa लिख कर सर्च करना होगा अब जो site सबसे पहले हो उस पर क्लिक करे
Site खुलने के बाद आपके पास एक ऐसा पेज खुलेगा जो की नीचे चित्र में दिखाया गया है अब आपको कॉर्नर में Register के बटन पर क्लिक करना है फिर अपना email address डालना है और अच्छा से भर के submit कर देना है
अब आपके पास ईमेल पर एक लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करके पासवर्ड बना लेना है और फिर से submit पर क्लिक करना है अब आपका login id बन कर तैयार है
Jharsewa Resister |
फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें?
फॉर्म को ऑनलाइन करने के लिए अब आप फिर से jharsewa की पोर्टल पर जाए और कॉर्नर में लिखे login बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद अपना ईमेल और password डालकर login करे ( अपना email और password वही डाले जो अभी आपने Register किया था) login होने के बाद आपके पास एक पेज खुलेगा जो की नीचे चित्र में दिखाया गया है ( चित्र को clear देखना है तो उस पर क्लिक करे) उस पेज के तीन dash वाली लाइन पर क्लिक करे जैसा की चित्र में दिखाया गया है
क्लिक करने के बाद 'Apply for Service' के option पर क्लिक करे इसके बाद all available service वाली ऑप्शन पर click करे
अब आपके पास सारे फॉर्म का लिस्ट खुलेगा इसमें से आपको जो भी करना है उस पर क्लिक करे यदि एक पेज में सारी फॉर्म न दिखे तो next करके देखे ।
ईस लिस्ट में अपने catagory के हिसाब से जाति या स्थानीय, या आय एवं जो भी आपको बनवाना है जो उस लिस्ट में है उसे आप चुन सकते है लेकिन इस लेख में हम आपको जाति स्थानीय आय बनवाना सीखा रहे हैं इसलिए हम ज्यादा इसी पर चर्चा करेंगे अब आपको जाति, स्थानीय, या आय के फॉर्म पर क्लिक करना है
जाति के फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपके पास फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को सावधानी से भरे ( उस फॉर्म को भरने के लिए आप जो फॉर्म पर मुखिया से signature करवाए थे उसी से देख कर भरे) फॉर्म भरते समय जिस पर स्टार 🔯 का चिन्ह होगा उसी को भरना जरूरी और जिस पर star 🔯 का चिन्ह नही लगा होगा उसे आप खाली भी छोड़ सकते है इसे कोई दिक्कत नही होगा।
फॉर्म को भरने के बाद आप submit पर क्लिक करे
तो आपके पास भरा हुआ detail खुल जायेगा उसे अच्छी से मिलाने के बाद। यदि सही है तो attach annexure पर क्लिक करें और यदि गलती है तो edit पर क्लिक करके सुधार सकते है Atach Annexure पर क्लिक करने के बाद आपको documents Upload करना होगा
Documents Upload कैसे करें?
Documents upload करने के लिए आपको सभी documents जैसे जाति का फॉर्म, खतियान, राशिद, आधार कार्ड , तथा ( वोटर आईडी, pan card, matric admit card , driving licence, rashan card , bank passbook में से कोई एक ) को scanner से स्कैन करना होता है और यदि आप मोबाइल से ऑनलाइन कर रहे है तो आप अपना फोन से इस सभी documents का फोटो खींच ले तथा किसी documents scanner app से fresh कर ले और अपने मोबाइल में save कर लें।
यदि आपको फोटो खींचने और स्कैन करने में अधिक समय लगता है तो भरा हुआ फॉर्म कट भी जायेगा इस लिए आप फॉर्म भरने से पहले documents का फोटो खींच कर तैयार कर ले तब ही फॉर्म ऑनलाइन करें लेकिन आप ने ऐसा नहीं किया और आपका भरा हुआ फॉर्म कट गया है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इसे फिर से लाने के लिए आपको jharsewa पर फिर से login करना होगा तथा तीन dash या मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको Track applications पर क्लिक करना होगा उसके बाद incomplete application पर क्लिक करना होगा
तो आपका application वही पर save रहता है अब आपको edit (pen के चिन्ह) पर क्लिक करना होगा तो आपका फॉर्म अपने आप भरा जाएगा नीचे जाकर submit पर क्लिक करे और मिलाने के बाद फिर attach annexure पर क्लिक करें अब आप documents upload करने वाली पेज पर आ जाएगा
Documents Upload करने के लिए आपको select पर क्लिक करके documents चुनना होगा जो आपके पास है और जब आप choose file पर क्लिक करेंगे तो आप अपना फोन के गैलरी में आ जायेगा गैलरी से उसी documents को select करना होगा जिसे आप चुने है
इस प्रकार सभी documents को चुन कर गैलरी से अपलोड कर दे एक बात का ध्यान दे की आपका documents jpg या pdf format में होना चाहिए और 1 mb से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी documents upload होगा और इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें अब आपके पास एक पेज खुलेगा जिसमे आप अपना documents को देख सकते है की सही अपलोड हुआ है की नही यदि गलत अपलोड हुआ है तो edit पर क्लिक करके फिर से अपलोड करे और यदि सही है तो submit बटन पर क्लिक करे
अब आपका फॉर्म apply हो चुका है और आपके सामने आपका recieving मिल जायेगा आप अपना receiving को डाउनलोड कर ले ।
इसी प्रकार आप अपना अथवा किसी का भी अपना login id से जाति ,स्थानीय, आय अथवा अन्य और फॉर्म जो उस लिस्ट में था उसे ऑनलाइन कर सकते है और अपनी ग्राहकों से इसके बदले मेहनताना लेकर पैसा कमा सकते हैं ।
जाति , स्थानीय, आय बना की नही चेक कैसे करें
दोस्तो , जाति , स्थानीय, आय बना की नही उसे चेक करने के लिए आपके पास दो तरीका है पहला तरीका जो है उसके मध्यम से आप उसी का फॉर्म सिर्फ चेक कर सकते है जिस फॉर्म का ऑनलाइन आपने अपनी id से की हो और दूसरा तरीका के माध्यम से आप किसी का भी फॉर्म चेक कर सकते है की बना की नही तो आइए हम दोनों तरीका के बारे में जानते है
पहला तरीका - जाति , स्थानीय , आय बना की नही इसे चेक करने के लिए पहला तरीका यह है की आपको सबसे पहले google पर jharsewa लिख कर सर्च करना होगा और पेज खुलने के बाद login पर click कर के अपना registeted email और password डालकर login कर लेना होगा
लॉगिन करने के बाद तीन dash या मेनू में जाकर track applications पर क्लिक करना होगा track applications में जाकर आपको date select करना होगा (जिस month ko आपने ऑनलाइन किया था उसके आगे और पीछे का month select करें)
फिर आपके पास उस month में किए गए सभी application का डिटेल खुल जायेगा अब आप एक एक करके सभी application par click करके देख सकते है की मेरे application कहा तक पहुंचा है और यदि आपका एप्लीकेशन बन जायेगा तो delivered लिखा होगा बना हुआ application को डाउनलोड करने के लिए delivered पर क्लिक करे तो आपका application pdf में डाउनलोड हो जायेगा
दूसरा तरीका - इस तरीका के माध्यम से आप किसी का भी application check कर सकते है या इस मध्यम से वह व्यक्ति भी चेक कर सकता है जिसने अपना ईमेल आईडी रजिस्टर्ड नहीं करवाया है क्योंकि इसमें login करने के जरूरत ही नही है इसके द्वारा चेक करने के लिए आपको google पर jharsewa लिख कर सर्च करना होगा पेज खुलने के बाद आपको नीचे की तरफ आने पर know status of your application का एक image दिखेगा
उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको अपना recieving से refrence number और application submitted date डालकर सबमिट करना होगा तो आपके पास एक पेज खुलेगा जिसमे यह दिखाया गया होगा की आपका application कहा तक पहुंचा और यदि बन गया होगा तो delivered लिखा होगा
आशा करता हु की आपको सबकुछ अच्छा से समझ में आ गया होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो students cottage page को फॉलो जरूर करें
यदि आपने सब कुछ अच्छे से समझ लिया है और ऑनलाइन करना चाहते है तो यहां क्लिक करे - Apply online
Application check करने के लिए। - Click here
धन्यवाद।