30 दिनों में CHSL क्रैक करने वाली योजना कैसे तैयार करें जानिए इस Article के द्वारा ।
हेलो दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है students cottage channel पर तो आज हमलोग ssc chsl exam को क्रैक करने के संबंध में बात करेंगे तो आपलोग ब्लॉग में अंत तक बने रहें ताकि और दूसरा ब्लॉग देखने की जरूरत नहीं पड़े , इस ब्लॉग में हम आपको सारी जानकारी details se देने वाले है।
SSC CHSL EXAM TIME AND SYLLABUS
प्यारे दोस्तो किसी भी exam की तैयारी करने से पहले उसका सिलेबस को जानना बहुत ही जरूरी होता है तथा ये भी जानना जरूरी होता है की exam कब होने वाला है और इस बार तो इसके सिलेबस और pattern में बदलाव भी हुआ है तो बिना सब कुछ जाने हम तैयारी शुरुआत करने का कैसे सोच सकते है
दोस्तो ssc ne अपना 2023- 24 calender जारी कर दिया है जिसमे उन्होंने clear कर दिया है की ssc chsl का एग्जाम मार्च 2023 में होगा तो तो अब हमारे पास एग्जाम की तैयारी करने का बहुत ही कम समय बचा है तो इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए हमे एक ऐसा Study plane बनाने की जरूरत है जिसका follow करके हम एग्जाम को क्लियर कर सके तो इस airticle में पूरी study plane ko detail से समझाया गया है इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़े ।
SSC 2023-24 Calender Download करे।
SSC Notification Download करे।
CHSL ADMIT Card 2023 Download - Available Soon
Syllabus
Ssc ने अपना पैटर्न भले ही change किया है परंतु उसका सिलेबस अभी भी लगभग वैसा ही हैं जैसे पहले था
Ssc chsl में दो एग्जाम होते हैं जिसमे पहला pre तथा दूसरा mains होता है
Ssc chsl के pre exam में total no of questions 100 होते है जिसमे प्रत्येक question 02 marks के होते है अर्थात टोटल 200 मार्क्स के होते हैं जिसमे
25 questions - Math(Arthemetic+ Advance)
25 questions - Reasoning ( verbal+non verbal)
25 questions - English ( Grammar+ vocab)
25 questions - General Awareness
SSC Math Syllabus
Arthemetic +Advance
Number Systems: Computation of Whole Number, Decimal and
Fractions, Relationship between numbers.
Fundamental arithmetical operations: Percentages, Ratio and
Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound),
Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Allegation,
Time and distance, Time and work.
Algebra: Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary
surds (simple problems) and Graphs of Linear Equations.
Geometry: Familiarity with elementary geometric figures and facts:
Triangle and its various kinds of centres, Congruence and similarity of
triangles, Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a
circle, common tangents to two or more circles.
Mensuration: Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons, Circle, Right
Prism, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere,
Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with
triangular or square Base.
Trigonometry: Trigonometry, Trigonometric ratios, Complementary
angles, Height and distances (simple problems only) Standard Identities
like sin2𝜃 + Cos2𝜃=1 etc.,
Statistical Charts: Use of Tables and Graphs: Histogram, Frequency
polygon, Bar-diagram, Pie-chart.
Reasoning
It would include questions of both verbal and non-verbal
type. The test will include questions on Semantic Analogy, Symbolic
operations, Symbolic/ Number Analogy, Trends, Figural Analogy, Space
Orientation, Semantic Classification, Venn Diagrams, Symbolic/ Number Classification, Drawing inferences, Figural Classification, Punched hole/
pattern-folding & unfolding, Semantic Series, Figural Pattern-folding and
completion, Number Series, Embedded figures, Figural Series, Critical
Thinking, Problem Solving, Emotional Intelligence, Word Building, Social
Intelligence, Coding and de-coding, Numerical operations, Other sub-topics, if
any
English
English Language: Spot the Error, Fill in the Blanks, Synonyms/ Homonyms,
Antonyms, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Idioms & Phrases, One word
substitution, Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Verbs,
Conversion into Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts,
Shuffling of Sentences in a passage, Cloze Passage, Comprehension Passage.
General Awareness
General Awareness: Questions are designed to test the candidate’s general
awareness of the environment around him and its application to society.
Questions are also designed to test knowledge of current events and of such
matters of everyday observation and experience in their scientific aspect as may
be expected of an educated person. The test will also include questions relating
to India and its neighboring countries especially pertaining to History, Culture,
Geography, Economic Scene, General policy and scientific research.
उपयुक्त सिलेबस से हम ये जानेंगे की ssc ka syllabus क्या है परंतु अभी से संपूर्ण सिलेबस को पढ़ना नामुमकिन है क्योंकि ssc calender ke अनुसार ssc chsl ka exam March 2023 में होने वाला है तो हमे सोचना यह है की अब तैयारी कैसे किया जाए की हम एग्जाम को क्लियर कर सके इसके लिए हम आपकों कुछ टिप्स स्टेप बाई देने वाले है आप उसे फॉलो करके देख सकते है
Step 01
देखो भाई जो भाई पूरे 2022 में पूरे मन और लगन से पढ़ाई किया है उनको तो कोई दिक्कत होने वाला नहीं है क्योंकि ssc ने सिर्फ पैटर्न चेंज किया है सिलेबस नही लेकिन दिक्कत उन भाई लोग को है जिन्होंने पढ़ाई नहीं किया है ऐसे भाई लोगो के लिए सबसे पहला स्टेप यह होना चाहिए की यह 30 दिनों के लिए अपना सारा काम छोड़कर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान करने का निश्चय करे यदि आपको chsl क्रैक करना हैं तो सबसे पहले ये करना ही होगा
Step 02
जो विद्यार्थी ये सोचते है की मैं पूरी सिलेबस शुरु से पढ़के खत्म कर दूंगा तो भाई आप गलत सोच रहे हो मैं उन भाई/ बहन को नही कह रहा हु जिन्होंने पूरी साल मेहनत किया है क्योंकि उनके लिए पूरी सिलेबस का रिवाइज 30 दिन नहीं15 दिनों में भी किया जा सकता है लेकिन उन भाई लोग जिन्होंने पूरी साल पढ़ाई नही किया या थोड़ी बहुत पढ़ाई की है तो वे पूरी syllabus in 30 दिनों में खतम करने का ख्याल मन से निकाल दे क्योंकि यदि आप किसी भी तरह एक बार सिलेबस खतम कर भी देते है तो आपका प्रैक्टिस करने का समय नहीं मिलेगा और आप एग्जाम में question solve नही कर पाएंगे तो finnaly मेरे दूसरा स्टेप है की पूरी syllabus ko dhyan se निकाल दे
Step 03
Step no 03 ये कहता है की आपने जहा तक पढ़ाई की है मेरा कहने का मतलब है की यदि आप ssc chsl ki form भरी है तो मुझे नही लगता है की आप एकदम से तैयारी नही किया होगा । यदि आप उन में से है जिन्होंने पूरी साल में एक बार भी किताब नही पलटा है तो भाई या बहन आप अपने मन से एग्जाम क्लियर करने का ख्वाब निकल दीजिए माफ कीजिए ये मैं आपको demotivate करने के लिए nhi कह रहा हु मै इसलिए कह रहा हु की यही सचाई है और आपकों अंदर से यही लगता होगा लेकिन वे भाई या बहन जो थोड़ी बहुत भी पढ़ी हैं तो सबसे पहले पढ़ी हुई सिलेबस को फास्ट रिवाइज करे आप ये सोच कर पढे की मेरा एग्जाम मार्च में nhi february में ही है
Step 04
जैसा कि हमने step 03 में बताया की आपको अपनी पढ़ी हुई चीजों को फास्ट रिवाइज करना है तो आइए मैं आपको बताता हु ये कैसे करना है तो सबसे पहले इस बात पर ध्यान दीजिए की हमे revise करने में ज्यादा टाइम nhi dena hai जैसे की आप ये सोच ले की हमे एक दिन में एक सब्जेक्ट का रिवीजन कर लेना है आप एक दिन को कम न समझे यदि आप एक दिन में लगभग 14 घंटे का पढ़ाई करते है तो आप समझिए की आप एक subject पर daily 01 घंटे के हिसाब से 14 दिन के बराबर समय दे रहे है और अब आप तो समझ ही गए होंगे की 14 दिन / 14 घंटे एक subject ko revise karne के लिए काफी समय है और इस प्रकार आप 4 दिनों में या ज्यादा से ज्यादा 6 दिनों में पूरी सिलेबस( math, English, reasoning,Gk)को रिवाइज कर लेंगे
Step 5
जब आप पूरी सिलेबस का रिवीजन कर लिया जहा तक आपने पढ़ा था तो अब बारी आती है उन सिलेबस को पढ़ने का जिसकी पढ़ाई आपने नही किया है अब सारी सिलेबस को डिटेल में नहीं पढ़ेंगे उन टॉपिक पर ज्यादा फोकस करेंगे जो एग्जाम में बार बार पूछे गए है।
जैसे math में जब आप ssc chsl ka previous year question papers को बनाएगा तो आपको पता चलेगा की किस chapter se kis type ka question बार बार पूछे जा रहे है और नहीं तो आप यूट्यूब पर बेस्ट टीचर्स के द्वारा क्रैश कोर्स फ्री भी उपलब्ध होती है आप उन में से अच्छे टीचर्स का क्रैश कोर्स को पढ़े उस में important questions ko solve किया जाता है और तो type आप पढ़े उस type को याद रखे और बार बार previous year question बनाते रहे।
उसी प्रकार general knowledge se बार बार पूछे जाने वाले टॉपिक को सिलेक्ट करे और उसे याद करके कुछ टॉपिक है जिनसे बार बार ssc chsl me question पूछे जाते है जैसे
खेल कप और ट्रॉफी
राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण
लेखक और पुस्तक
नदिया और सहायक नदी , बांध , जलप्रपात, आदि
पुरस्कार, सैन्य प्रशिक्षण संस्थान
प्रमुख दिवस
नृत्य, लोकनृत्य,
विभिन्न राज्यों के पर्व त्योहार
वाद्ययंत्र से सबंधित वादक आदि
संविधान के अनुच्छेद
करेंट अफेयर्स, पुरस्कार विजेता , आदि
History, polity economic, geography, current Affairs, Statics gk
आदि का important topic को याद करे जितना ज्यादा से ज्यादा याद कर सकते हैं उतना फायदा है
Reasoning में आप जितना अधिक प्रैक्टिस कीजिए उतना आपका स्पीड बनेगा जो टॉपिक से questions nhi बनता है उस टॉपिक को यूट्यूब पर देख ले और जितना अधिक हो डेली 50से100 question ka practise करना स्टार्ट कर दे
English में भी आप लगातार vocabulary daily याद करते रहे क्योंकि जितना अधिक vocab मजबूत होगा english उतना ही आसान होगा और इसमें एक काम और करे की किसी भी टीचर का यूट्यूब पर फ्री प्रैक्टिस सेट लेक्चर अवश्य join करे क्योंकि इससे आपको question ko बनाने का तरीका पता चलेगा
Step 6
दोस्तो यह लास्ट स्टेप है और यह सबसे जरूरी है इस स्टेप के माध्यम से मैं ये कहना चाहना हु की जब आप उपयुक्त लिखी बातों के अनुसार 4 या 6 दिनों अपने पढ़े हुए सिलेबस का रिवीजन पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप एक भी दिन ऐसा ना जाने दे जिसमे आपने ssc chsl ka एक या दो सेट ना बनाया हो क्योंकि दोस्तो इससे ये फायदा होगा की सबसे पहले तो आपको सभी question ka practise होता रहेगा और दूसरा आपका स्पीड बढ़ेगा question solve करने का और एक सबसे जरूरी फायदा यह है की जब अन्य अन्य सब्जेक्ट का अध्यन तो हो सकता है की रिवाइज किया हुआ चीज भूलने लगे इसलिए जब आप डेली एक या दो सेट बनाएंगे तो आपको सभी सब्जेक्ट का डेली रिवाइज होता रहेगा
दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट chsl के sullabus और आखिर 30 दिनों का study plan ke बारे में डिटेल से समझने का प्रयास किया हु मुझे आशा है की मेरा यह airticle आपके स्टडी में सहायता प्रदान करेगा
और मैं God se बिनती करता हु की आप अपना मंजिल तक अवश्य पहुंचे
दोस्तो मैं इस वेबसाइट www.studentscottage.blogspot.com के मध्यम से विद्यार्थियो के स्टडी में सहायता के लिए आर्टिकल,एग्जाम अपडेट, स्टडी मैटेरियल current Affairs आदि लाता हु तो आप मेरे ब्लॉग से अवश्य जुड़े रहे।
धन्यवाद।